Saran News : पिस्टल का भय दिखाकर मोबाइल व सोने की चेन की लूट

Saran News : सोमवार को भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम चौक रेलवे ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

By ALOK KUMAR | June 24, 2025 4:13 PM

छपरा. सोमवार को भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम चौक रेलवे ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर शीतलपुर निवासी सुरेश राम के पुत्र बबलू कुमार द्वारा भगवान बाजार थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, उनके दोस्त अविनाश कुमार के साथ यह घटना हुई. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि श्यामचक ओवरब्रिज के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर दोनों से दो मोबाइल फोन और एक सोने की चेन लूट ली. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है घटना की जानकारी मिलते ही सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष तथा ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये.एसएसपी ने भगवान बाजार थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाये. साथ ही कांड का त्वरित उद्भेदन कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है