पवन सिंह ने अमनौर में किया एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो
भोजपुरी स्टार पवन सिंह रविवार को अमनौर में भाजपा व एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटु के समर्थन में एक बड़ी चुनावी सभा में लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट करने का आह्वान किया.
अमनौर. भोजपुरी स्टार पवन सिंह रविवार को अमनौर में भाजपा व एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटु के समर्थन में एक बड़ी चुनावी सभा में लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट करने का आह्वान किया. उन्होंने लोगो से अपील किया कि इस बार भाजपा व एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटु को वोट देकर भारी मतों से जिताने का काम करे. वहीं कृष्ण कुमार मंटु ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि अमनौर के विकास के लिए हमेशा लगा रहा हूं . मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार के साथ साथ अमनौर के सभी क्षेत्रों में बिजली, सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा सहित जनकल्याणकारी योजनाएं पर तेजी से काम हुआ है. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने का हाथ जोड़कर निवेदन किया. इस मौके पर जनसुराज के जिला उपाध्यक्ष उषा देवी भाजपा ज्वाइन किया. जहां पवन सिंह ने माला भेट कर उनका अभिवादन किया. इसके पूर्व भोजपुरी स्टार पवन सिंह अमनौर हाइस्कूल से रोड शो करते हुए धरहरा मठिया जनसभा में शामिल हुए. जहां हजारों की संख्या में उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ रह रह कर बेकाबू हो जा रही थी. इस मौके पर मुख्य रूप से निरंजन शर्मा, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह कुशवाहा आदि नेता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
