Saran News : राजद ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का किया पुतला दहन

Saran News : राजद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 26, 2025 5:47 PM

दरियापुर. राजद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया. प्रदर्शन से पहले एक सभा आयोजित की गयी, जिसमें वक्ताओं ने सम्राट चौधरी द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर की गयी अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जतायी. सभा को संबोधित करते हुए राजद नेताओं ने सम्राट चौधरी से तेजस्वी यादव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा का प्रयोग किसी जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता. वक्ताओं ने सम्राट चौधरी को न केवल मुख्यमंत्री पद के दावेदार की दौड़ से हटाने, बल्कि भाजपा से भी निष्कासित करने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि ऐसे नेताओं को जेल भेजा जाना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव जब उपमुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने सभी वर्गों और दलों के लोगों का सम्मान किया. उन्होंने कभी किसी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सम्राट चौधरी व नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध जताया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश राय, जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राम अयोध्या राय तथा पूर्व जिला पार्षद संध्या राय ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है