Saran News : सहायक सुरक्षा आयुक्त ने की हथियारों, मालगोदाम और लंबित मामलों की समीक्षा

Saran News : छपरा जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने निरीक्षण किया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 17, 2025 3:08 PM

छपरा. छपरा जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरपीएफ पोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था, संसाधनों की स्थिति तथा लंबित मामलों की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रभारी विनोद कुमार यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सबसे पहले उन्होंने आरपीएफ को उपलब्ध हथियारों की स्थिति तथा उनके रखरखाव की जानकारी ली. हथियारों की नियमित जांच और उनकी कार्यक्षमता बनाये रखने को लेकर सख्त निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने मालगोदाम परिसर का निरीक्षण किया जहां जब्त किये गये सामानों की जांच की गयी. सहायक सुरक्षा आयुक्त ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया कि न्यायालय द्वारा जब्त सामानों को लेकर दिये गये किसी भी निर्देश की अवहेलना न हो और सभी प्रक्रिया विधिपूर्वक पूरी की जाये. निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा भी की गयी. उन्होंने पोस्ट प्रभारी को निर्देश दिया कि लंबित कांडों में तेजी लाते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से नियमित स्कॉर्ट ड्यूटी की समीक्षा की और इसे और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों को ट्रेनों में पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है