Saran News : 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में सरकारी योजनाओं की हुई समीक्षा

Saran News : प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार मे गुरुवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी विस्तृत जानकारी के साथ हुई.

By ALOK KUMAR | June 5, 2025 9:48 PM

मशरक. प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार मे गुरुवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी विस्तृत जानकारी के साथ हुई. बैठक का विधिवत उद्घाटन कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रामाधार सिंह और बीडीओ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में सबसे पहले विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों द्वारा परिचय के साथ विभाग द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी और उसके क्रियान्वयन के तौर तरीके बताये गये. इस दौरान जैसे ही प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राशन की आपूर्ति और उसके वितरण के विषय मे जानकारी देने लगे. हंगामा शुरू हो गया. 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष रामाधार सिंह ने गोदाम से राशन की धांधली का आरोप लगाते हुए कहा की डीलर को 51 किलो की जगह 40 से 42 किलो तक ही राशन की बोरी दी जाती है. चोरी विभाग कर्मी करते है और चोर डीलर कहलाता है. इस सिस्टम को बदलना होगा. उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियो के तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब पुराना सिस्टम नही चलेगा. सरकार की सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ ईमानदारी पूर्वक जनता तक पहुंचाना होगा. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की अनुशंसा कार्यान्वयन समिति करगे. बैठक में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू, भाजपा नेता बीरबल प्रसाद कुशवाहा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है