पहले मतदान, फिर जलपान के नारे के साथ निकाली गयी रैली

जिले के तरैया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या -110 पर मंगलवार को पोषण मेला सह मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | October 14, 2025 10:50 PM

छपरा. जिले के तरैया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या -110 पर मंगलवार को पोषण मेला सह मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुधा कुमारी ने किया. पोषण मेला के दौरान गोदभराई, अन्नप्राशन जैसी सांकेतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया.जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही. वही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच पहले मतदान, फिर जलपान, देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा ” जैसे नारों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गयी.सीडीपीओ सुधा कुमारी ने कहा कि “पोषण और मतदान दोनों ही हमारे समाज की मजबूती के आधार हैं. इसलिए हर नागरिक को इन दोनों में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका माला कुमारी, शीला कुमारी, अर्चना कुमारी सहित नारायणपुर पंचायत की सभी सेविकाएं एवं दर्जनों ग्रामीणों ने पोषण व मतदान दोनों के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है