Saran News : मढ़ौरा फैक्ट्री से अफ्रीकी देश गिनी को भेजी जायेगी रेल इंजन की पहली खेप

Saran News : प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि सारण जिले के तहत मढ़ौरा स्थित डब्ल्यूएलपीएल मढ़ौरा लोकाेमोटिव(रेल इंजन) प्लांट से इसी कारखाने से अफ्रीकी देश गिनी के सिमांडु प्रोजेक्ट के लिए 4500 एचपी लोकोमोटिव का निर्यात किया जाने वाला है.

By ALOK KUMAR | May 18, 2025 9:28 PM

पटना. प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि सारण जिले के तहत मढ़ौरा स्थित डब्ल्यूएलपीएल मढ़ौरा लोकाेमोटिव(रेल इंजन) प्लांट से इसी कारखाने से अफ्रीकी देश गिनी के सिमांडु प्रोजेक्ट के लिए 4500 एचपी लोकोमोटिव का निर्यात किया जाने वाला है. इसकी पहली खेप जून माह के अंत तक अफ्रीकी देश गिनी के लिए रवाना हो जायेगी. इससे पहले इसके नामकरण के लिए 26 मई को डब्ल्यूएलपीएल मढ़ौरा लोकोमोटिव में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. यह प्लांट अमेरिकी कंपनी वेबटेक और भारत सरकार के रेल मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम है. उद्योग मंत्री मिश्र ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि पिछले दिनों अमेरिकी कम्पनी वेबटेक के दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप सेलोट ने मुझसे मुलाकात कर इस प्रोजेक्टे की जानकारी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है