saran news. चोरी का विरोध करने पर रेलकर्मी को चाकू मारकर किया जख्मी

कोपा सम्होता रेलवे स्टेशन के समीप हुई वारदात, तीन आरोपित धराये

By Shashi Kant Kumar | September 18, 2025 10:29 PM

छपरा. छपरा-सीवान रेलखंड के कोपा सम्होता स्टेशन के समीप बुधवार रात बदमाशों ने मालगाड़ी से गेहूं का बोरा चोरी कर लिया. इस दौरान चोरों ने ड्यूटी पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी को विरोध करने पर चाकू गोदकर व डंडे से मारकर कर घायल कर दिया. रेल कर्मचारियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रेल कर्मचारी रामकरण को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद आरपीएफ के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. घटना में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक सप्ताह में दूसरी घटना से सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न

इन दिनों मालगाड़ी से लगातार चोरी की सूचना आरपीएफ को प्राप्त हो रही है. छपरा ग्रामीण स्टेशन से चीनी बोरा चोरी मामले में आरपीएफ के आइजी के निर्देश पर सीआइबी विजिलेंस गोरखपुर तथा वाराणसी की टीम अभी जांच कर ही रही है कि चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए कोपा समहोता में दूसरी घटना को अंजाम दे डाला. आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है