चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ायी

शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर मोहल्ला में एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

By ALOK KUMAR | November 27, 2025 9:57 PM

छपरा. शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर मोहल्ला में एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार, शांति नगर निवासी राजू कुमार अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे. गुरुवार की शाम जब वे वापस लौटे, तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गये. चोरों ने घर में घुसकर अलमीरा, बक्सा और बैग के ताले तोड़ दिए थे. आभूषणों के डिब्बे कमरे में बिखरे हुए मिले. पीड़ित राजू कुमार ने बताया कि चोर नकदी और सोना-चांदी के आभूषणों समेत करीब 12 से 15 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी कर ले गए हैं. पीड़ित राजू कुमार ने इस संबंध में मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है