Saran News : मुहर्रम के ताजिया जुलूस को लेकर शहर में पुलिस रही सतर्क, शांतिपूर्ण माहौल में निकला जुलूस

Saran News : मुहर्रम के अवसर पर रविवार को छपरा शहर में ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 6, 2025 3:59 PM

छपरा. मुहर्रम के अवसर पर रविवार को छपरा शहर में ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये. सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर भगवान बाजार थाना, नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गयी. त्योहार को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में था. शनिवार की शाम शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया गया था. वहीं रविवार को जुलूस के दौरान सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नयी बाजार, गुदरी, टक्कर मोड़, तथा नगर थाना क्षेत्र के करीम चौक, खनुआ और अन्य मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में विशेष सतर्कता बरती गयी. इन इलाकों में पुलिस की लगातार गश्ती रही और स्थिति पर कड़ी नजर रखी गयी. प्रशासन की सक्रियता और आमजन के सहयोग से ताजिया जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. पुलिस बल ने जुलूस मार्गों पर लगातार गश्त की और लोगों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील करते रहे. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस रही अलर्ट मोड में सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने पूर्व में ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये थे. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या शांति भंग करने की कोशिश को गंभीरता से लिया जायेगा और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन के कुशल प्रबंधन और स्थानीय लोगों की जागरूकता से छपरा में मोहर्रम का पर्व शांति, सौहार्द और अकीदत के साथ संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है