saran news : धर्मनाथ मंदिर में चोरी के मामले में सेवादार गिरफ्तार, लोगों में नाराजगी

saran news : लोगों ने कहा- मंदबुद्धि को अभियुक्त बता रही है पुलिसथाने पहुंचकर स्थानीय लोगों ने गिरफ्तारी का किया विरोध

By SHAILESH KUMAR | December 22, 2025 9:08 PM

saran news : छपरा शहर के ऐतिहासिक धर्मनाथ धनी मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को भगवान बाजार थाना परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस ने इस मामले में पंकज कुमार राय उर्फ बेगा को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उसके परिजन और स्थानीय लोग थाने पहुंच गये और गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से नाराज दिखे. स्थानीय लोग और मंदिर के पुजारी का कहना है कि पंकज उर्फ बेगा पिछले कई वर्षों से मंदिर परिसर में साफ-सफाई का काम करता आ रहा था और साथ ही मंदिर की देखरेख में भी सहयोग करता था. लोगों का यह भी कहना है कि पंकज मंदबुद्धि है और मंदिर परिसर में बिखरे पड़े पैसों से अपना जीवन यापन करता है. उसकी गलती सिर्फ इतनी है कि उसने परिसर में बिखरे सिक्कों को उठा लिया था, जिसे पुलिस ने चोरी का साक्ष्य मान लिया. विरोध कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह हमेशा मंदिर की सेवा में लगा रहता था. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. इस संबंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है. उन्होंने परिजनों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत कर थाना परिसर से भेजा गया, हालांकि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखे. लोगों का यह भी आरोप था कि पुलिस असली चोर को तो गिरफ्तार कर नहीं पा रही है और इधर-उधर हाथ-पैर मारते हुए गलत लोगों को पकड़ कर केस को सुलझा कर अपनी पीठ थपथपा रही है. विदित हो कि मंदिर में चोरी के मामले को एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने गंभीरता से लिया है और उन्होंने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है