27वां श्रीब्रह्मोत्सव की तैयारी को लेकर की गयी बैठक
शनिवार को श्रीगजेंद्र मोक्ष देवस्थानम सोनपुर में श्रद्धालुओं का एक विशेष बैठक स्वामी लक्ष्मणाचार्य की अध्यक्षता में हुआ.
सोनपुर. शनिवार को श्रीगजेंद्र मोक्ष देवस्थानम सोनपुर में श्रद्धालुओं का एक विशेष बैठक स्वामी लक्ष्मणाचार्य की अध्यक्षता में हुआ. पूर्व के बैठक में जो यज्ञ संचालन समिति का गठन हुआ था उस पर समीक्षा की गयी. बैठक में जितने भी सदस्य मनोनीत किये थे सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्य सौंपे गये. प्रचार प्रभारी सोहन राय को समस्त आसपास के क्षेत्रों में यज्ञ का प्रचार प्रसार करने के लिए ध्वनि प्रचारक यंत्र सहित वाहन उपलब्ध कराया गया. साथ-साथ फ्लैक्स वैनर भी उपलब्ध कराया गया. क्षेत्र के जितने भी चौक-चौराहे है वहां वैनर लगाने का भी कार्य सौपा गया. सर्वसम्मति से विचार हुआ कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रथयात्रा हाजीपुर अनवरपुर गुदरी बाजार थाना रोड होते हुए पुरानी गंडक पुल से सोनपुर लौटें. इस संबंध में हाजीपुर के भक्तजन गांधीचौक पर रथयात्रा का स्वागत करेगे. भगवान के रथ के साथ मातायें बहनें भजन संकीर्तन करते हुए चलेगे. साथ ही रंग बिरंगी ध्वजापताका लेकर नाचते गाते कीर्तन करते हुए भक्तजन चलेगे. साथ मे बैंड बाजा एवं भागडा बाजा, सिंहा बाजा भी रहेगा. 31 जनवरी को भगवान का कल्याण महोत्सव विवाह महोत्सव होगा. इस अवसर पर नेपाल एवं भारत वर्ष के लब्धप्र तिष्ठित विद्वानो एवं संतों का आगमन एवं उनके द्वारा प्रवचन होगा. इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय सन्त श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी, जगद्गुरु राजनारायणाचार्य, श्री कमलनयनाचार्य, जगद्गुरु उद्धव प्रपन्नाचार्य, पीठाधीश्वर जगद्गुरु, अच्युतप्रपन्नाचार्य जी, महाराज का आगमन होने जा रहा है. माधी पूर्णिमा एक फरवरी को भगवान का अवभृथ स्नान एवं महाराज होगा. इस अवसर पर दिलीप झा, सत्येन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, सोहन राय, भोला सिंह, रमाकांत सिंह, अधिवक्ता दिलीप सिंह, अरुण सिंह, अशोक स्वर्णकार, चन्दन सिंह, नन्द किशोर तिवारी, मनोज मिश्रा, गोपाल झा, शिवकुमार झा, बीरेन्द्र शास्त्री, शिवनारायण शास्त्री, मुकेश कुमार ठाकुर वगैरह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
