saran news : 2593 लीटर शराब लदे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

saran news : दो पिकअप, दो कार, एक ट्रक, एक बाइक, दो पिस्टल, दो कट्टा बरामदअंधेरे का फायदा उठाकर 10 से 15 तस्कर फरार, एक गिरफ्तार

By SHAILESH KUMAR | January 5, 2026 8:59 PM

saran news : छपरा. मद्यनिषेध विभाग पटना से मिली सूचना पर सारण पुलिस ने शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गड़खा थाना क्षेत्र से ट्रक के तहखाने में छिपाकर रखी गयी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि इस दौरान अवैध हथियार, कई वाहन भी जब्त किये गये हैं. जबकि, एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार चार जनवरी को सूचना मिली थी कि पिंटू यादव और बबलू सिंह द्वारा ट्रक के माध्यम से विदेशी शराब की बड़ी खेप गड़खा थाना क्षेत्र में लायी जा रही है, जिसका मुख्य प्राप्तकर्ता वाजितपुर गांव निवासी पंकज सिंह है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए गड़खा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाजितपुर गांव स्थित पंकज सिंह के हाता पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि 10 से 15 लोग ट्रक से शराब की पेटियां उतारकर पिकअप और कार में लोड कर रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने ट्रक की गहन तलाशी ली, तो ट्रक के अंदर बनाये गये तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. कार्रवाई के दौरान मौके से दो पिकअप, दो कार, एक ट्रक और एक बाइक जब्त की गयी. वहीं पंकज सिंह की दुकान की तलाशी में दो पिस्टल, दो कट्टा, एक मोबाइल फोन और एक पर्स बरामद किया गया. विभिन्न स्थानों से कुल 2593.08 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. वहीं, इस संबंध में गड़खा थाना कांड संख्या 02/26 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. जांच के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर सोनपुर थाना क्षेत्र के लालू यादव चौक से गड़खा निवासी बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है, गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ भी की जा रही है और शराब तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है. अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और भंडारण से जुड़े अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि शराब तस्करी में संलिप्त कोई भी तस्कर को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं, गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है