Saran News : सदर अस्पताल में पुलिस की लापरवाही उजागर, हथकड़ी में घूमता रहा आरोपित, पुलिसकर्मी रहे बेफिक्र

छपरा सदर अस्पताल में शनिवार को एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आयी है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | September 6, 2025 4:22 PM

छपरा. छपरा सदर अस्पताल में शनिवार को एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. यह मामला सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र का है, जहां से गिरफ्तार एक आरोपित को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन वहां की स्थिति देखकर हर कोई हैरान रह गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपित के हाथ में हथकड़ी और रस्सी तो थी, लेकिन उसे पकड़े रखने या उस पर निगरानी रखने वाला कोई पुलिसकर्मी पास में नहीं था. पुलिसकर्मी बेफिक्री से अस्पताल परिसर में इधर-उधर घूमते नजर आए, जबकि आरोपी स्वतंत्र रूप से परिसर में टहलता रहा. अस्पताल में मौजूद आम लोगों ने जब यह नजारा देखा, तो उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए. अक्सर ऐसे मामलों में अभियुक्तों के फरार होने की घटनाएं सामने आती रही हैं. ऐसे में इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है