छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में दो महिला सहित चार को पुलिस ने पकड़ा

थानाक्षेत्र के स्टेट हाइवे के पास संचालित आदित्य होटल में पुलिस ने छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में दो महिला सहित चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

By ALOK KUMAR | November 15, 2025 10:03 PM

मढ़ौरा. थानाक्षेत्र के स्टेट हाइवे के पास संचालित आदित्य होटल में पुलिस ने छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में दो महिला सहित चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सारण एसएसपी डॉ कुमार आशिष के निर्देश पर छापामारी की गयी थी. वरीय अधिकारी की सूचना के बाद एसडीओ निधी राज व एसडीपीओ नरेश पासवान निगरानी नें पुलिस गिरफ्तार लोगों से पुलिस पुछताछ में जुटी है. इस दौरान एडीएम और एसडीपीओ ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार व राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया है. घटना के बाद पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी ली. सूचना के अनुसार मौके से विशेष वस्तु की बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने मोबाइल आदि को जब्त किया है की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों की जरुरी जांच की जा रही है. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है