Saran News : 80 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ा

Saran News : गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बलिगांव गंडक नदी बांध के पास छापेमारी कर स्कूटी बाइक पर लदी 80 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

By ALOK KUMAR | June 6, 2025 10:39 PM

परसा.

गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बलिगांव गंडक नदी बांध के पास छापेमारी कर स्कूटी बाइक पर लदी 80 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी स्व राजबलम सिंह के पुत्र विभीषण कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने मौके से शराब से भरी स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. इस संबंध में विभीषण कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर, शराबबंदी कानून के तहत एक अन्य कार्रवाई में बलिगांव गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिरेन्द्र राम के पुत्र चंदन राम के रूप में की गई है. पुलिस द्वारा की गयी इस दोहरी कार्रवाई से क्षेत्र में शराब धंधेबाजों और नशेड़ियों में हड़कंप मच गया है. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के पालन को लेकर नियमित छापेमारी की जा रही है और किसी भी सूरत में शराब से जुड़ी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है