पुलिस की दियारा क्षेत्र में कार्रवाई, 10 हजार लीटर जावा महुआ किया नष्ट
थाना क्षेत्र के बलीगांव व बहलोलपुर दियारा क्षेत्र लालगंज सीमावर्ती इलाके में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.
परसा. रविवार को सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर परसा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व मंं थाना क्षेत्र के बलीगांव व बहलोलपुर दियारा क्षेत्र लालगंज सीमावर्ती इलाके में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग आधा दर्जन से अधिक अवैध रूप से चल रही देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही, मौके पर बरामद 10 हजार लीटर जावा महुआ (पास) को नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले उपकरण को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस टीम को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे, जिनकी पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के छापेमारी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था भंग न हो और चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
