तरैया रेफरल अस्पताल में महिला वार्ड की छत का गिरा प्लास्टर, एक घायल

प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया के जर्जर भवन की छत का प्लास्टर शनिवार को महिला वार्ड में गिर गया. इससे एक महिला परिजन घायल हो गयी.

By ALOK KUMAR | November 15, 2025 10:07 PM

तरैया. प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया के जर्जर भवन की छत का प्लास्टर शनिवार को महिला वार्ड में गिर गया. इससे एक महिला परिजन घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान मोलानापुर निवासी उमाला देवी के रूप में हुई है, जो अपनी बहू रीना देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन करवाने अस्पताल आयी थी. ऑपरेशन के बाद रीना देवी वार्ड में बेड पर लेटी थीं, जबकि उनकी सास पास में खड़ी थीं. उसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर पड़ा और सीधे उनके शरीर पर आ लगा. गनीमत रही कि प्लास्टर मरीज के ऊपर नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वार्ड में बंध्याकरण के बाद महिला मरीजों को बेहद कुव्यवस्था के बीच रखा गया था. एक बेड पर दो-दो महिलाओं को सुलाया गया था और सुरक्षा मानकों का कोई पालन नहीं किया गया था. जब इस संबंध में रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नीतीश कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि क्षमता से ज्यादा महिलाओं का ऑपरेशन होने के कारण एक बेड पर दो मरीजों को रखा गया। जबकि वास्तविकता यह है कि अस्पताल में कुल 11 महिलाओं का ही ऑपरेशन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है