दिघवारा से छपरा के बीच पिंक बस सेवा शुरू

महिला यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. दिघवारा से छपरा के बीच पिंक बस का परिचालन शुरू हो गया है.

By ALOK KUMAR | January 8, 2026 10:49 PM

दिघवारा. महिला यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. दिघवारा से छपरा के बीच पिंक बस का परिचालन शुरू हो गया है. पिछले कई दिनों से इस बस का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ महिला यात्रियों को मिलने लगा है. पिंक बस के शुरू होने से अब महिलाओं को दिघवारा से छपरा आने-जाने में सुविधा मिलेगी और वे सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगी. हालांकि पिंक बस का परिचालन शुरू हो चुका है, लेकिन इसके रूट और टाइमिंग को लेकर महिला यात्रियों के पास पूरी जानकारी नहीं है. महिला यात्रियों का कहना है कि बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग द्वारा पिंक बस के रूट की स्पष्ट जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि दिघवारा से छपरा तक बस किन-किन मार्गों से होकर जायेगी और अलग-अलग स्थानों तक का किराया कितना है. इसके साथ ही बस के खुलने और लौटने की समय-सारिणी की जानकारी भी अधिकांश यात्रियों को नहीं है. जानकारी के अभाव में महिला यात्री मजबूरी में सामान्य वाहनों से सफर करती नजर आती हैं. नौकरीपेशा महिलाओं का कहना है कि पिंक बस की समय-सारिणी उनके लिए अनुकूल नहीं है. कई महिला यात्रियों ने बताया कि दिघवारा से छपरा जाने वाली पिंक बस सुबह करीब 10 बजे के आसपास चलती है. ऐसे में छपरा स्थित विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मियों को इस बस की टाइमिंग से कोई विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी तरह कॉलेज जाने वाली छात्राएं भी समय अनुकूल न होने के कारण पिंक बस की सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है