चलती ट्रेन में उचक्कों ने रेलकर्मी से छीना मोबाइल, जांच में जुटी जीआरपी

छपरा-सीवान रेलखंड पर पश्चिमी घाट के समीप एक बार फिर उचक्कों ने चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया है.

By ALOK KUMAR | November 6, 2025 11:09 PM

छपरा. छपरा-सीवान रेलखंड पर पश्चिमी घाट के समीप एक बार फिर उचक्कों ने चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित सिवान में पदस्थापित रेलटेल के कर्मी संदीप कुमार उन्होंने बताया कि वे गुरुवार को छपरा से सिवान जाने के लिए 15707 अमरपाली एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे. यात्रा के दौरान जब उनके भाई का फोन आया तो कोच के अंदर नेटवर्क न मिलने के कारण वे ट्रेन के गेट के पास बात करने पहुंचे. तभी अचानक एक उचक्के ने उनके हाथ पर डंडा मारा, जिससे उनका मोबाइल नीचे गिर गया. इसके बाद उचक्का मोबाइल लेकर भाग निकला. वही पीड़ित ने तुरंत चलती ट्रेन से कूदकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. घटना की जानकारी पीड़ित ने जीआरपी और आरपीएफ को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. ट्रेन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. विदित हो कि इस रेलखंड पर पहले भी कई बार उचक्कों ने भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल और पर्स उड़ाए हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्यूआरटी टीम गठित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है