पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू, छात्रों ने सिलेबस के अनुरूप पेपर को बताया सहज

पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा छह जनवरी से प्रमंडल के दो केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई.

By ALOK KUMAR | January 6, 2026 11:02 PM

छपरा. पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा छह जनवरी से प्रमंडल के दो केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में ग्रुप ए के अंतर्गत शामिल कॉमर्स, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, इतिहास, उर्दू, अंग्रेजी तथा हिंदी के कोर कोर्स पांच का पेपर आयोजित किया गया. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी के अंतर्गत शामिल भौतिकी, जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान व संस्कृति के कोर कोर्स पांच की परीक्षा ली गयी.

परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि सभी प्रश्न सिलेबस के अनुरूप थे. चुकी सत्र अनियमित होने के कारण कम अंतराल पर परीक्षाएं ली गयी हैं. फर्स्ट सेमेस्टर व सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा की अवधि में बहुत कम अंतर रहा. उसके बावजूद भी छात्रों ने सभी प्रश्नों का सहज ढंग से उत्तर दिया. छात्रों ने कहा कि मेजर कोर्स के अंतर्गत पहले दिन परीक्षा हुई है. विभाग स्तर पर इंटरनल परीक्षाएं पहले ही आयोजित करायी जा चुकी हैं. परीक्षा के पहले दिन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने पहली पाली में जेपीयू स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वीक्षकों को कई गाइडलाइन भी दिये. सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिया. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही केंद्र में प्रवेश शुरू कर दिया गया था. हालांकि सुबह में अधिक ठंड होने के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से 15 से 20 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचे. इन सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश दे दिया गया.

आज मेजर कोर्स के विषयों में पेपर छह की परीक्षा

सात जनवरी को पहली पाली में मेजर कोर्स के अंतर्गत ग्रुप ए में कॉमर्स, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, इतिहास, उर्दू, अंग्रेजी व हिंदी के कोर कोर्स पांच की परीक्षा ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी में शामिल भौतिकी, जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, होम साइंस व संस्कृत के कोर कोर्स छह का पेपर आयोजित होगा. पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक ली जा रही है. जबकि दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित है. परीक्षा के लिए प्रमंडल में दो केंद्र बनाये गये हैं. सारण जिले के परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. जबकि सीवान व गोपालगंज के परीक्षार्थियों का केंद्र राजा सिंह कॉलेज सीवान को बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है