मेले में कलाकारों ने नाटक के माध्यम से दी लोगों को योजनाओं की जानकारी
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परिसर में मंगलवार को बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से पंजीकृत पटना की संस्था कला संचार मिशन सोसायटी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया.
सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परिसर में मंगलवार को बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से पंजीकृत पटना की संस्था कला संचार मिशन सोसायटी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के निर्देश पर संस्था के कलाकारों ने नालसा मंडप में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मेला घूमने आए लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह प्राप्त करने के बारे मे जानकारी देने के साथ-साथ लोक अदालत के बारे मे विस्तृत रूप से अपने कला के माध्यम से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दिया. नुक्कड़ नाटक में दल नायक लाल बाबू, राजेश कुमार, आरती कुमारी, संतोष, नीलम देवी, विकास कुमार, ललिता देवी, गणेश कुमार, लालमोहन चौहान, सुबोध आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. नाटक देखने के लिए दोनों जगहों पर दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
