सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने लगा चादर व कंबल

सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार के अंक में प्रकाशित प्रभात खबर की रिपोर्ट का सकारात्मक असर देखने को मिला है.

By ALOK KUMAR | November 18, 2025 9:59 PM

छपरा. सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार के अंक में प्रकाशित प्रभात खबर की रिपोर्ट का सकारात्मक असर देखने को मिला है. अखबार में इमरजेंसी एवं सर्जरी विभाग में बेड पर चादर और कंबल की कमी को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. खबर सामने आते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और देर शाम तक दोनों विभागों में चादर एवं कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी. मरीजों ने बताया कि बीते कई दिनों से वह बेड पर बिना चादर के पड़े थे, जबकि ठंड की शुरुआत के बाद अस्पताल में कंबल की भी जरूरत महसूस की जा रही थी. रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद सोमवार को ही अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी बेड पर नयी चादरें बिछायी गयी. इसके साथ ही इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के लिए अलग से कंबल उपलब्ध कराये गये. सर्जरी वार्ड में भी हर बेड पर चादर के साथ कंबल की व्यवस्था कर दी गयी है. वही अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी सामानो को उपलब्ध कराया जा रही है. प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने वार्ड बॉय एवं संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया है कि रोजाना चादरों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये और ठंड में किसी भी मरीज को बिना कंबल के नहीं रहने दिया जाये. वही मरीजों और उनके परिजनों ने प्रभात खबर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अखबार में खबर छपने के बाद ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और व्यवस्थाओं में सुधार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है