saran news. यात्री सुरक्षा और संरक्षण को दी जायेगी प्राथमिकता : रेल एसपी

मंगलवार को बीना कुमारी ने रेल एसपी मुजफ्फरपुर के पद पर योगदान दिया, रेल डीएसपी शाहकार खां ने फूल व बुके देकर एसपी को बधाई दी

By Shashi Kant Kumar | May 2, 2025 11:29 PM

छपरा. मंगलवार को बीना कुमारी ने रेल एसपी मुजफ्फरपुर के पद पर योगदान दिया. इस अवसर पर रेल डीएसपी शाहकार खां ने फूल व बुके देकर एसपी को बधाई दी. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक किया और सख्त निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और उनके संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. बीना कुमारी ने रेलवे में हो रही अवैध गतिविधियों, विशेष रूप से शराब तस्करी पर नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर भी उन्होंने रणनीतिक दिशा-निर्देश दिये और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिलाया. ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों पर भी विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है