सोनपुर मेले में आउटडोर गेम की हुई शुरुआत, कबड्डी के उद्घाटन मैच में पटना ने पूर्णिया को दी मात

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आउटडोर कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी खेल का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन सारण जिला पदाधिकारी अमन समीर ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By ALOK KUMAR | November 18, 2025 10:01 PM

छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आउटडोर कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी खेल का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन सारण जिला पदाधिकारी अमन समीर ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन मैच में पटना ने पूर्णिया को हरा दिया. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी तथा कबड्डी संघ सचिव पंकज कश्यप एवं विभिन्न खेलों के संयोजक उपस्थित रहे. मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुणाल, यशपाल कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, रूपनारायण, निलभ गुंजन, अमित, सूरज, सर्वेश, रॉबिन, रोहित,मुकेश, सिमा कुमारी आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जिला अवर निबंधक गोपेश चौधरी, नजारत शाखा प्रभारी रवि प्रकाश और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है