परसा में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन, दर्जनों युवक-युवतियों का हुआ चयन
प्रखंड कार्यालय स्थित संचालित युवा कुशल केंद्र में श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का सफल आयोजन किया गया.
परसा. प्रखंड कार्यालय स्थित संचालित युवा कुशल केंद्र में श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस रोजगार शिविर का उद्देश्य स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराना रहा. रोजगार शिविर के संबंध में पिंकी भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर ग्रोथ एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया. शिविर में सनसाइन सोल्यूशन कंपनी (राजस्थान), महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं जेप्टो जैसी नामी कंपनियों ने भाग लिया. शिविर के दौरान इन्वेंटरी, क्वालिटी, पीकर, पैकर, स्कैनर, डाटा एंट्री, ऑपरेटर, सुपरवाइजर सहित अन्य दर्जनों पदों के लिए आवेदन प्राप्त किए गए. चयन प्रक्रिया के बाद दर्जनों युवक एवं युवतियों का चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई कि उन्हें दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी. जैसे ही चयनित अभ्यर्थियों को योगदान पत्र (जॉइनिंग लेटर) मिलने की सूचना दी गई, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. शिविर में उपस्थित चयनित युवक-युवतियों ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह योजना बेरोजगार युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने वाली साबित हो रही है.इस अवसर पर डीएसएम भारत भूषण, कॉर्डिनेटर मुन्ना तिवारी, लर्निंग फेसिलेटर व फील्ड एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रिंस कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. रोजगार शिविर में सैकड़ों युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के रोजगार शिविरों का आयोजन लगातार किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
