पांचवें दिन आठ प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अब तक 81 प्रत्याशियों ने कटायी रसीद

विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी होने के पांचवें दिन कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये.

By ALOK KUMAR | October 14, 2025 10:52 PM

छपरा. विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी होने के पांचवें दिन कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये. इस तरह इन पांच दिनों में अब तक कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल कर दिए हैं. उम्मीद है कि बुधवार को नामांकन प्रक्रिया में तेजी आयेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 101 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे खरीदे हैं. 24 घंटे के भीतर लगभग सभी बड़े दलों द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दिये जाने की संभावना है. यह कयास लगाये जा रहे हैं कि बुधवार को कई बड़े दलों के प्रत्याशी भी नामांकन कर सकते हैं.

नामांकन के दौरान किये गये थे सुरक्षा के कड़े प्रबंध

नामांकन के पांचवें दिन सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. नगर पालिका चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक पूरा शहरी क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील था. हालांकि, बरहमपुर चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक जाम की समस्या के कारण आम लोग परेशान दिखे. बड़े वाहनों के कारण यातायात पुलिस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

नामांकन करने वाले प्रत्याशी

115-बनियापुर कृष्णा कुमार राम पीपीआइ (डेमोक्रेटिक) 116-तरैया अमित कुमार सिंह आम आदमी पार्टी116-तरैया संजय कुमार निर्दलीय

118-छपरा अभिषेक शर्मा निर्दलीय119-गड़खा निर्मला देवी पीपीआइ (डेमोक्रेटिक)

120-अमनौर राकेश कुमार भारतीय एकता दल

120-अमनौर अली अब्बास भारतीय मोमिन फ्रंट121-परसा मदन मोहन श्रीवास्तव प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया

116-तरैया मुमताज अंसारी निर्दलीय117-मढ़ौरा लालू प्रसाद यादव निर्दलीय

117-मढ़ौरा संदेव राय निर्दलीय118-छपरा राजेश कुशवाहा भारतीय लोक चेतना पार्टी

121-परसा मुसाहिब महतो जन सुराज पार्टी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है