हृदय रोग से पीड़ित सारण जिले के नौ बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया अहमदाबाद

जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के बेहतर और निःशुल्क इलाज को लेकर आरबीएसके, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

By ALOK KUMAR | January 6, 2026 11:08 PM

छपरा. जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के बेहतर और निःशुल्क इलाज को लेकर आरबीएसके, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित नौ बच्चों को हार्ट सर्जरी के लिए गुजरात के अहमदाबाद भेजा गया. इन सभी बच्चों का इलाज विश्वप्रसिद्ध सत्य साईं हॉस्पिटल में किया जायेगा, जहां जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का उच्चस्तरीय उपचार पूरी तरह निःशुल्क किया जाता है. इस संबंध में जिला समन्वयक डॉ जितेंद्र ने बताया कि आरबीएसके के तहत नवजात एवं बच्चों में पायी जाने वाली जन्मजात बीमारियों की पहचान कर उनका समुचित इलाज कराया जाता है. उन्होंने कहा कि हृदय रोग, कटे तालु, कटे होंठ सहित अन्य गंभीर जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों को विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. मंगलवार को जिन नौ बच्चों को अहमदाबाद भेजा गया, उनमें दीक्षा कुमारी, नितेश कुमार, रविता कुमारी, रीवा कुमारी, समीर कुमार, शशांक कुमार, सोनाक्षी कुमारी, वनिक दुबे और समरेंद्र कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले सोमवार को भी कटे तालु से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच और आइजीआइएमएस भेजा गया था. बच्चों के इलाज से लेकर जांच, दवा, ऑपरेशन और रहने की सभी व्यवस्थाएं सरकार द्वारा निःशुल्क की जाती हैं. अहमदाबाद भेजे गये बच्चों के लिए माता-पिता सहित हवाई यात्रा की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है