Saran News : मशरक प्रखंड में नये शिक्षा पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ने संभाला पदभार

Saran News : मशरक प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर रेशमी प्रकाश ने कार्यभार ग्रहण किया.

By ALOK KUMAR | July 1, 2025 10:01 PM

मशरक. मशरक प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर रेशमी प्रकाश ने कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान प्रभारी बीइओ प्रतिमा कुमारी से पदभार ग्रहण किया. इसके बाद रेशमी प्रकाश ने मशरक बीआरसी में शिक्षकों के साथ बैठक की और प्रखंड क्षेत्र की शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य और दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें और शैक्षणिक व्यवस्था को और मजबूत करने का प्रयास करें. रेशमी प्रकाश ने यह भी कहा कि सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ओर से कोई कमी न हो. बच्चों का भविष्य संवारना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि बिना कारण स्कूल छोड़कर कार्यालय आने की प्रवृत्ति न करें. इस मौके पर प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, सचिव अनिमेष मोहन, संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार, बीआरसी कर्मी रहमत अली मंसूरी, अरुण कुमार पाठक, मो इरशाद खान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है