Saran News : नगर पंचायत की बोर्ड बैठक संपन्न, विकास योजनाओं पर लगी मुहर

Saran News : नगर पंचायत परसा बाजार कार्यालय के सभागार कक्ष में सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्यपार्षद ऐशा खातून की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.

By ALOK KUMAR | June 6, 2025 10:31 PM

प्रतिनिधि, परसा. नगर पंचायत परसा बाजार कार्यालय के सभागार कक्ष में सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्यपार्षद ऐशा खातून की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षद द्वारा नगर पंचायत के 22 वार्ड में ध्वस्त सड़क को निर्माण कराने,सोलर लाइट लगाने, नली गली, नल जल, प्रधानमंत्री आवास में नये नाम शामिल करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा किया गया. चर्चा के उपरांत सभी वार्ड में लाइट लगाने, पथ निर्माण, नल जल को चालू करने समेत सभी योजनाओं पर मुहर लगाया गया. बैठक में ईओ रजनीश कुमार, उप मुख्यपार्षद नेहा कुमारी, मो. करमुल्लाह, लाल बाबू खलीफा, सुनील राय, अमोद शर्मा, भूलन सिंह, सत्येन्द्र कुमार यादव, रूबी कुमारी, अमीर राय, सरोज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है