भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर मशरक थाना पर पुलिस ने करायी गुंडा परेड

आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है.

By ALOK KUMAR | October 12, 2025 10:01 PM

मशरक. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है. इसी क्रम में रविवार को डीएसपी मशरक संजय कुमार सुधांशु ने मशरक थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन किया. इस दौरान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान भी मौजूद रहे. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 47 लोगों पर सीसीए लगाया गया है. इनमें मुख्य रूप से स्प्रिट कारोबारियों और मद्य निषेध के मामलों में आरोपित व्यक्ति शामिल हैं. डीएसपी संजय कुमार सुधांशु के समक्ष थानाध्यक्ष ने सीसीए-3 (जिला बदर) के अभियुक्तों का परेड कराया. गुंडा परेड के दौरान डीएसपी मशरक ने सभी आरोपितों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान यदि कहीं भी कोई अप्रिय घटना हुई या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, तो पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगी. उन्होंने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मशरक के मतदाताओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाने का निर्देश दिया, ताकि मतदाता शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भय मुक्त माहौल में मतदान कर सकें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है