saran news. सीओ को मुखियापति ने दी धमकी, प्राथमिकी

मामला सेमरी की मुखिया के पति बलबीर सिंह उर्फ दलबीर सिंह, सिकटी भीखम गांव निवासी से जुड़ा है

By Shashi Kant Kumar | July 11, 2025 10:33 PM

मशरक. मुखिया पति पर सीओ ने मोबाइल पर धमकी देने का आरोप लगया है. जान से मारने की धमकी का आरोप लगा उन्होंने मशरक थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला सेमरी की मुखिया के पति बलबीर सिंह उर्फ दलबीर सिंह, सिकटी भीखम गांव निवासी से जुड़ा है. सीओ सुमंत कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि पांच जुलाई की शाम 5:26 बजे मोबाइल नंबर 8292570798 से फोन कर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी. घटना का कारण विवादित भूमि का दाखिल खारिज अपने पक्ष में कराने के लिए दबाव बनाना बताया गया. आवेदन में सीओ ने कहा है कि बलबीर सिंह अपराधिक मनोवृत्ति के व्यक्ति हैं. उन पर पूर्व में 107 की कार्रवाई हो चुकी है. सीओ ने पुलिस को दिये आवेदन में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है