सांसद सीग्रीवाल ने एकमा और भगवानपुर में ट्रामा सेंटर बनाने की मांग

महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शुक्रवार को संसद में लोकसभा में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत एनएच-531 के किनारे एकमा एवं एनएच-331 के किनारे भगवानपुर हाट में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की मांग की.

By ALOK KUMAR | December 12, 2025 9:38 PM

छपरा. महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शुक्रवार को संसद में लोकसभा में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत एनएच-531 के किनारे एकमा एवं एनएच-331 के किनारे भगवानपुर हाट में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की मांग की. उन्होंने नियम-377 के अधीन मामला उठाते हुए कहा कि महाराजगंज लोकसभा मेरा संसदीय क्षेत्र है. मेरे क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-531 के किनारे एकमा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-331 के किनारे भगवानपुर हाट में अति व्यस्ततं बाज़ार है. उपर्युक्त राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में अनेकों प्रकार के वाहनों का आवागमन होता है. इस परिस्थति में आए दिन कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसमें तत्काल उचित उपचार के अभाव में कई दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मृत्यु भी हो जाती है. क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के ईलाज हेतु ट्रामा सेंटर जैसे कोई अस्पताल की सुविधा नहीं है. सांसद ने बताया कि उन्होंने इसी सत्र में इस विषय को शून्य काल के दौरान भी सदन के समक्ष रखा था. उन्होंने अनुरोध किया कि महोदय के सामने रखा था. सांसद ने अध्यक्ष के माध्यम से भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के एनएच 531 के किनारे एकमा एवं एनएच 331 के किनारे भगवानपुर हाट में एक-एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाए. ताकि दुर्घटनाओं में अति गंभीर रूप से घायल मरीजों का तत्काल उचित उपचार कराके उनका जीवन बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है