बाइक सवार बदमाशों ने सेविका से मोबाइल फोन झपटा

स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर में बाइक सवार युवक ने झपट्टा मार कर आंगनबाड़ी सेविका का मोबाइल लेकर फरार हो गया.

By ALOK KUMAR | November 29, 2025 10:30 PM

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर में बाइक सवार युवक ने झपट्टा मार कर आंगनबाड़ी सेविका का मोबाइल लेकर फरार हो गया. वहीं मोबाइल झपटने का विरोध करने पर उसे सड़क पर ही धक्का मार दिया जिससे वह बीच सड़क पर जा गिरी जिससे उसका सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पीड़िता सेविका रसूलपुर निवासी संतोष ठाकुर की पत्नी जया कुमारी बतायी गयी है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. जो आंगनबाड़ी केंद्र 215 के सेविका हैं जो बच्चों की छुट्टी के बाद बच्चों को पास के घर में पहुंचाने जा रही थी तभी एक बाइक पर दो सवार युवक ने झपटा मार के मोबाइल लेकर फरार हो गया. इधर परिजनों के सहयोग से घायल सेविका को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया गया. इस मामले में पीड़िता सेविका ने अमनौर थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है