पश्चिमी रेलवे ढाला के पास मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढाला के निकट गुरुवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने आजाद टेलीकॉम नाम के मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान की चोरी कर ली.

By PRASHANT KUMAR PATNA | January 9, 2026 10:45 PM

दिघवारा. थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढाला के निकट गुरुवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने आजाद टेलीकॉम नाम के मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान की चोरी कर ली. चोरों ने इस दौरान कई अन्य दुकानों में भी चोरी का असफल प्रयास किया. घटना को लेकर मोबाइल दुकान संचालक मो सानुल्लाह उर्फ मोनू ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. चोरों ने मालगोदाम के पीछे से दुकान में घुसकर सेंधमारी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान से मोबाइल, ब्लू टूथ, इयर बड, हेड फोन समेत मोबाइल में उपयोग में आने वाले सामानों की चोरी कर चलते बने. चोरों में चेहरे को ढककर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. बता दें कि जिस जगह पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया, वहां पर चौकीदार ड्यूटी करते हैं और पुलिस की गश्ती गाड़ी घूमती है. इसके अलावे देर रात तक वहां पर वाहनों के साथ यात्रियों का आवागमन होता रहता है. इसके बावजूद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. इस मोबाइल दुकान में अब तक एक दर्जन से अधिक बार चोरी की घटना हो चुकी है. लेकिन अब तक किसी भी चोरी में संलिप्त चोरों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही कोई चोर पकड़ में आया है. पिछले कई वर्षों से पश्चिमी रेलवे ढाला से लेकर राकेश पुस्तक भंडार तक हर दिन रात्रि में दुकानदार अपनी दुकानों के कीमती सामानों के अलावे दिनभर की कैश आमदनी को घर ले जाते हैं. पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप लगातार हो रही सेंधमारी की घटना से दुकानदारों का पुलिस पर भी भरोसा उठने लगा है. उक्त मोबाइल दुकानदार भी हर दिन बक्से में रखकर कीमती सामानों को घर ले जाते थे. जिससे नुकसान कम हुए अन्यथा लाखों के सामानों की चोरी हो सकती थी. स्थानीय दुकानदारों को ठंड के दिनों में अपनी दुकानों में चोरी होने का अंदेशा सताने लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है