तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत, ग्रामीणों ने जाम की सड़क

एनएच-331 पर गुरुवार दोपहर बाद हुए दर्दनाक हादसे में एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | November 13, 2025 9:44 PM

बनियापुर. एनएच-331 पर गुरुवार दोपहर बाद हुए दर्दनाक हादसे में एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली मोड़ से कुछ दूरी पर टर्निंग के पास हुआ. मृतक की पहचान पिपरा गांव निवासी 65 वर्षीय रामसागर सिंह के रूप में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामसागर सिंह सहाजितपुर बाजार से दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गये और परिजनों के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. सूचना मिलते ही सहाजितपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-331 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. ग्रामीणों ने टर्निंग पर स्पीड ब्रेकर बनाने, चेकपोस्ट स्थापित करने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की. स्थानीय प्रशासन के आश्वासन और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है