Saran News : वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ-सुपरवाइजर की बैठक आयोजित

Saran News : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की गयी.

By ALOK KUMAR | June 28, 2025 6:12 PM

दिघवारा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सोनपुर एसडीओ स्निग्धा नेहा ने की. उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और गंभीरता बरती जाये. एसडीओ ने कहा कि यह कार्य अत्यंत गंभीर जिम्मेदारी वाला है, इसलिए सभी कर्मचारी ईमानदारी से अहर्ताधारी नये मतदाताओं का नाम जोड़ें, ताकि वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और लोकतंत्र को मजबूत बना सकें.

2003 के बाद पहली बार हो रहा व्यापक सर्वेक्षण

बीडीओ अमरनाथ ने बताया कि बिहार में 2003 के बाद पहली बार ऐसा व्यापक मतदाता पुनरीक्षण हो रहा है. इस प्रक्रिया के तहत फर्जी नाम हटाये जायेंगे और नये योग्य मतदाता जोड़े जायेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि बीएलओ को कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर उसका त्वरित समाधान किया जायेगा.

घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे सर्वे

मास्टर ट्रेनर नसीम अहमद ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता प्रपत्र वितरित करेंगे, जिसमें परिवार के सभी योग्य मतदाताओं की जानकारी मांगी जायेगी. मतदाताओं को इसमें अपना हालिया फोटो लगाकर वापस करना होगा. यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से भी संभव है. 26 जुलाई तक घर-घर सर्वे का काम पूरा करने के बाद निर्वाचन आयोग दस्तावेजों की जांच करेगा. 1 अगस्त को संशोधित वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होगा. एक सितंबर तक दावा आपत्ति पत्र लिये जायें गे और 30 सितंबर को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन होगा. बैठक के दौरान प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रामबरण प्रसाद,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रौशन कुमार,महिला प्रसार पदाधिकारी रागिनी कुमारी समेत सभी बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है