रेल पहिया कारखाने ने मनी बाबा साहेब की पुण्यतिथि

प्रखंड के बेला स्थित रेल पहिया कारखाने में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी.

By ALOK KUMAR | December 6, 2025 9:46 PM

दरियापुर. प्रखंड के बेला स्थित रेल पहिया कारखाने में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभी अधिकारियों ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एस के राय ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन सामाजिक न्याय, समता, मानवाधिकारों की रक्षा तथा गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित रहा है. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने समता, सामाजिक सौहार्द और सामाजिक मूल्यों को ओर मजबूत बनाने का संकल्प लिया. श्रद्धांजलि सभा की को अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है