saran news. छत से गिरकर जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
नागेंद्र मांझी अपनी छत पर सोये हुए थे, देर रात पेशाब लगने पर उठे और जैसे हीं किनारे पहुंचे, असंतुलित होकर गिर गये
दाउदपुर(मांझी) . स्थानीय थाना क्षेत्र के नसीरा गांव में मंगलवार की रात मकान के छत से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी बुधवार की शाम पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक स्व. मनबोध मांझी के पुत्र करीब 55 वर्षीय नागेंद्र मांझी बताये जाते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेंद्र मांझी अपने मकान के छत पर सोये हुए थे. देर रात को पेशाब लगने पर उठे और जैसे हीं किनारे पहुंचे वे असंतुलित होकर छत से बगल में आईटीआई की गली में गिरकर बेहोश हो गये. बुधवार की सुबह गली का गेट खुलने पर घटना की जानकारी हुई तो जख्मी होकर बेसुध पड़े नागेंद्र मांझी को उठाकर परिजन व पड़ोसी उन्हें नजदीक के एक निजी क्लिनिक में ले गये. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां से गम्भीर स्थिति को देखकर उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर दिया गया. बुधवार की देर शाम को पटना में हीं इलाज के दौरान नागेंद्र मांझी ने दम तोड़ दिया. उनकी मौत की जानकारी मिलते हीं मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया. पत्नी लालमुन्नी देवी व माता कोशिला देवी समेत परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था. गुरुवार की सुबह नागेंद्र मांझी की मौत की जानकारी मिलने पर आसपास के बड़ी संख्या में लोग जुट गये. बताया जाता है कि पांच दिन पहले मृतक की पत्नी लालमुन्नी देवी कोहड़ा बाजार गयी थी, जहां एक बाइक के चपेट में आकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी. अभी उनका इलाज चल हीं रहा है कि पति की छत से गिरकर मौत हो गयी. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां है. जिनमें से एक पुत्र कमलेश मांझी व दोनों पुत्रियों विगन एवं रेखा की शादी हो गयी है. सबसे छोटा पुत्र स्वामीनाथ मांझी अभी कुंवारा है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उदय सागर राम समेत कई लोग मौजूद थे्
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
