जंक्शन पर नये लगेज स्कैनर के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू

छपरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आरपीएफ ने फिर लगेज स्कैनर मशीन इंस्टॉल कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By ALOK KUMAR | November 20, 2025 9:46 PM

छपरा. छपरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आरपीएफ ने फिर लगेज स्कैनर मशीन इंस्टॉल कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगाये जा रहे इस अत्याधुनिक स्कैनर के इंस्टॉल होने के बाद अब हर यात्री को अपने सामान की जांच करानी अनिवार्य होगी. विदित हो कि पूर्व में भी जंक्शन पर लगेज स्कैनर मशीन लगायी गयी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वह पिछले आठ वर्षों से बंद पड़ी थी. कई बार मशीन को ठीक कराने की कोशिशें की गयी, लेकिन हर बार प्रयास असफल साबित हुआ. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुराने उपकरण को बदलने और नये स्कैनर की व्यवस्था करने के लिए पत्राचार शुरू किया गया. अब नये और बेहतर तकनीक वाली मशीन को इंस्टॉल किया जा रहा है. सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने बताया की अगले एक सप्ताह के अंदर मशीन पूरी तरह इंस्टॉल होकर कार्यशील हो जायेगी. इसके चालू होते ही स्टेशन पर सुरक्षा चक्र और अधिक कड़ा हो जायेगा तथा संदिग्ध वस्तुओं की जांच पहले से कहीं अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगी. आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि पुरानी मशीन में लगातार तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही थीं, जिसके कारण उसे बंद करना पड़ा था. लेकिन सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए आधुनिक और हाइ-रिजॉल्यूशन स्कैनिंग सिस्टम से लैस नयी मशीन को लगाया जा रहा है. यह मशीन पुराने मॉडल की तुलना में कहीं तेज और अधिक क्षमता वाली है, जो कम समय में ज्यादा बैग की जांच करने में सक्षम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है