Chhapra Assembly : पूरे देश की जनता बिहार के चुनाव को देख रही है : देवेंद्र फडणवीस

केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की नजर बिहार चुनाव पर टिकी है.

By ALOK KUMAR | November 1, 2025 10:00 PM

पानापुर. केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की नजर बिहार चुनाव पर टिकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के जिस मिशन पर आगे बढ़ रहे है उसपर बिहार की जनता मुहर लगाने का संकल्प व्यक्त कर चुकी है. ये बातें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को प्रखंड के सतजोड़ा हाइस्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा के दौरान कही. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि विकास के पथ पर अग्रसर बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए सरकार दृढसंकल्पित है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की. सभा को एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह ,देवेंद्र वर्मा, राकेश भारती, कन्हैया पंडित, कुंवर सोनू सिंह, मनोज कुमार गिरी, शंभूनाथ, अशोक कुशवाहा सहित अन्य ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है