मढ़ौरा में लोजपा, बसपा और जदयू के बागी उम्मीदवार का नामांकन रद्द

सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से एनडीए को चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लगा है. एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है.

By ALOK KUMAR | October 18, 2025 9:16 PM

छपरा. सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से एनडीए को चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लगा है. एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजातों में कमियां और तकनीकी त्रुटियां मिलने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की. रद्द किये गये उम्मीदवारों में लोजपा (रामविलास) की सीमा सिंह, जदयू के बागी और जिलाध्यक्ष रहे निर्दलीय उम्मीदवार अल्ताफ आलम राजू, बसपा के आदित्य कुमार और निर्दलीय विशाल कुमार शामिल हैं. राजू पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू से मढ़ौरा उम्मीदवार बने थे और दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद मढ़ौरा में अब कुल नौ प्रत्याशी ही मैदान में हैं, जिनमें वर्तमान विधायक जितेंद्र कुमार राय (राजद) के अलावा अन्य आठ उम्मीदवार शामिल हैं.

नामांकन के एक दिन पहले मिला था एनडीए उम्मीदवार को टिकट

सीमा सिंह को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने एक दिन पहले देर शाम में लोजपा (रामविलास) ने टिकट दिया था. इसके चलते उनके पास आवश्यक कागजात अपडेट करने का समय नहीं था. उनके एफिडेविट में शिक्षा से जुड़ी जानकारियों में तकनीकी त्रुटि पाये जाने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. सीमा सिंह भोजपुरी फिल्मों की कलाकार रह चुकी हैं और पिछले कुछ सालों से लोजपा में सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है