saran news : सभी आवेदकों की समस्याओं को सुनें अधिकारी : डीएम
saran news : कार्यालयों में कार्यसंस्कृति एवं अंतर विभागीय समन्वय को लेकर डीएम ने की बैठक
saran news : छपरा अब सारण जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी आवेदन लेकर जाने वाले फरियादियों की फरियाद को दरकिनार नहीं कर सकेंगे. यदि कोई अधिकारी ऐसा करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं फरियाद पर नियम संगत भी कार्रवाई करनी होगी. लापरवाही होने पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है. इस आदेश को सभी अधिकारी गंभीरता से लें. डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सोमवार को सभी कार्यालयों में कार्यसंस्कृति एवं अंतर विभागीय समन्वय को लेकर बैठक की. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यालय में आमलोगों से अनिवार्य रूप से मुलाकात करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों को सुनें तथा निवारण योग्य शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें. डीएम ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समय से कार्यालय पहुंचने को कहा. सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की प्रणाली को क्रियाशील कर इसका प्रभावी कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
