saran news. गाड़ी पर लदी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

नशा मुक्त सारण अभियान के तहत सोनपुर पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान 83.07 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की

By Shashi Kant Kumar | September 18, 2025 10:16 PM

छपरा. नशा मुक्त सारण अभियान के तहत सोनपुर पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान 83.07 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से एक चार चक्का वाहन जब्त किया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. अभियुक्त की पहचान सीतामढ़ी जिला के निवासी पचगछिया वार्ड 14 निवासी टीगन सिंह के पुत्र रत्नेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छपरा से हाजीपुर की ओर एक वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर त्रिभुवन चौक के पास वाहन जांच की गयी. जांच के दौरान एक महिन्द्रा वाहन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. वाहन की तलाशी में शराब के साथ तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. वहीं इस मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या–941/ 25, बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है