लायंस क्लब ऑफ छपरा ने आयोजित की पीस पोस्टर प्रतियोगिता

लायंस क्लब ऑफ छपरा द्वारा लायंस इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चांदमारी रोड में किया गया. इस वर्ष प्रतियोगिता का अंतरराष्ट्रीय विषय “टुगेदर ऐज़ वन” निर्धारित किया गया.

By ALOK KUMAR | November 15, 2025 10:05 PM

छपरा. लायंस क्लब ऑफ छपरा द्वारा लायंस इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चांदमारी रोड में किया गया. इस वर्ष प्रतियोगिता का अंतरराष्ट्रीय विषय “टुगेदर ऐज़ वन” निर्धारित किया गया. जिसके माध्यम से बच्चों ने एकता, सहयोग और वैश्विक शांति के संदेश को अपने रंगों और कल्पनाशक्ति से प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया. विद्यालय के विभिन्न वर्गों से एक सौ से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस अंतरराष्ट्रीय पहल को सार्थक बनाया. कार्यक्रम का संचालन लायन अश्विनी कुमार परमार की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प, लायन डॉ मकेश्वर चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन सौरभ कुमार ट्विंकिल, अविनाश पांडेय, प्रकाश श्रीवास्तव और शिव शंकर की गरिमामयी उपस्थिति रही. सभी सदस्यों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.एडमिनिस्ट्रेटर लायन डॉ विकाश कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालय प्रबंधन और उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुये कहा कि पीस पोस्टर प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मक अभिव्यक्ति के साथ शांति, सद्भाव और एकता जैसे मूल्यों को विकसित करने का प्रभावी माध्यम है. “टुगेदर ऐज़ वन” विषय हमें यह याद दिलाता है कि समाज की प्रगति और स्थिरता एकजुटता से ही संभव है। उन्होंने क्लब सदस्यों से आगे भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया. यह प्रतियोगिता बच्चों के लिये प्रेरणादायक मंच साबित हुयी. और लायंस क्लब ऑफ़ छपरा की सामाजिक और शैक्षिक पहलों को नई ऊर्जा प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है