Saran News : लायंस क्लब मशरक ने की टूटी सड़क की मरम्मत
शास्त्री टोला पुल के पास मशरक-एकमा पथ का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा टूटकर गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया था, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती थीं. स्थानीय प्रशासन और ठेकेदार की चुप्पी को देखते हुए, आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए लायंस क्लब ऑफ मशरक ने स्वयं मोर्चा संभाला.
मशरक. शास्त्री टोला पुल के पास मशरक-एकमा पथ का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा टूटकर गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया था, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती थीं. स्थानीय प्रशासन और ठेकेदार की चुप्पी को देखते हुए, आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए लायंस क्लब ऑफ मशरक ने स्वयं मोर्चा संभाला. लायंस क्लब ऑफ मशरक ने अध्यक्ष डॉ अवनींद्र शरण सिंह के नेतृत्व में रविवार को पहल करते हुए सड़क के टूटे हिस्से में ईंट और गिट्टी डालकर उसे जेसीबी की मदद से समतल कराया. इस दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने यातायात को नियंत्रित करने में सहयोग किया. इस नेक कार्य में लायन सुधांशु कुमार, लायन रवीश कुमार सानू, लायन अमित कुमार, लायन अश्विनी गौतम, लायन संजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
