आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

एकमा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं और सहायिकाओं ने कैंडल जलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया.

By ALOK KUMAR | October 24, 2025 10:06 PM

एकमा. एकमा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं और सहायिकाओं ने कैंडल जलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया. कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना और लोगों को अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराना था. सेविकाओं ने ग्रामीणों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में कैंडल जलाकर एक प्रतीकात्मक संदेश दिया कि लोकतंत्र की ज्योति तभी प्रज्वलित रहेगी जब हर नागरिक मतदान करेगा. इस दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान” और “मतदान हमारा अधिकार है” जैसे नारे भी लगाये गये. अभियान में कई स्थानीय महिलाओं, युवाओं और ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. लोगों ने इस पहल की सराहना की और मतदान के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दोहराया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि मतदान से ही देश और समाज की दिशा तय होती है, इसलिए हर मतदाता को अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है