स्व सुनेश्वरी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का जिप अध्यक्ष व विधायक ने किया उद्घाटन
सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के पश्चिमी बलुंआ गांव में स्वर्गीय सुनेश्वरी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी द्वीप प्रज्वलित कर किया.
डोरीगंज. सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के पश्चिमी बलुंआ गांव में स्वर्गीय सुनेश्वरी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, पूर्व मंत्री सह गड़खा विधायक सुरेंद्र राम, समाजसेवी जयमित्रा देवी, मुखिया बबलू राय, सरपंच जयशंकर प्रसाद यादव, बीडीसी सदस्य अधिवक्ता ओमप्रकाश राय ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने कहा कि आज के जमाने में एक इंच जमीन के लिए मारपीट व हत्या हो रहा है और साढ़े तेरह कट्टा जमीन दान दे कर पश्चिमी बलुंआ निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र हरदन राय ने बहुत बड़ी समाज के लिए उदाहरण देने का काम किया है. हम सभी को उनके इस त्याग से सीख लेनी चाहिए. वहीं पूर्व मंत्री सह गड़खा विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि हरदन राय ने जो कीर्ति का काम किया है वो अमर हो गया. पंचायत में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुलने से छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. घर में रहकर सुरक्षित पढ़ाई करेगी. अभिभावक को बेटे या बेटी की चिंता नहीं सताएगी. वहीं समाजसेवी अमरनाथ राय ने संबोधित करते हुए कहा कि घर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुल गया है. अतः सभी अभिभावक अब जागृत होकर अपने बेटे और बेटी को पढ़ाने का काम करें. तभी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का सपना चरितार्थ होगी। वहीं मुखिया रुपेश शर्मा, समाजसेवी राहुल कुमार , रुबल के शिक्षक विक्की आनंद सर,किंग हिमांशु , विद्यालय के प्रधानाचार्य मंतोष कुमार सिंह आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर उपसरपंच विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार राय,लक्ष्मण राय, समेत दर्जनों गणमान्य मंच पर उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
