पुरबिया एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में शराब बरामद
आरपीएफ, सीआइबी और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की
छपरा. आरपीएफ, सीआइबी और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की। आनंद विहार से सहरसा जा रही पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी के दौरान 149.22 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस. रामकृष्णन के निर्देश पर, टीम ने सारण रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान गाड़ी संख्या 15280 आनंद विहार – सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर कोच संख्या एस-6 के पास चार पिट्ठू बैग और आठ झोले संदिग्ध अवस्था में मिले. जब इन बैगों और झोलों की जांच की गयी, तो अंदर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई. बरामद शराब की कुल मात्रा 149.22 लीटर थी, जिसकी अनुमानित कीमत 1,02,060 रुपये बतायी गयी. जांच के दौरान यह पता चला कि यह शराब उत्तर प्रदेश से बिहार में अवैध रूप से तस्करी करके लायी जा रही थी. मौके पर शराब को जब्त कर लिया गया और अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. जीआरपी थाना छपरा में कांड संख्या 233/25 दर्ज किया गया है और मामले की जांच एसआइ मिथलेश कुमार सिंह द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
