खैरा पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें की बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पोखरा के समीप त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

By ALOK KUMAR | December 9, 2025 9:57 PM

नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पोखरा के समीप त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. खैरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तुजारपुर पोखरा के पास कुछ युवक चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापामारी की. पुलिस को देखते ही दो आरोपित भागने में सफल रहे, जबकि एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव निवासी अजय राय उर्फ गुड्डू राय का पुत्र रंजन कुमार उर्फ रविरंजन कुमार के रूप में हुई है. छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. पूछताछ में आरोपी रंजन कुमार ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पिछली रात जहानपुर गांव से चोरी की गयी एक बाइक को उसने अपनी चचेरी बहन के घर मुबारकपुर में छिपा रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है